Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Bhajan Lyrics

Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Bhajan Lyrics in Hindi and English. श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लिरिक्स.

Bhajan Details:

Hanuman Ji Ke Bhajan | हनुमान जी भजन

Title: Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai | श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन

Language: Hindi and Hinglish

Type: Devotional Song | Bhajan


श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लिरिक्स | Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Bhajan Lyrics in Hindi

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लिरिक्स | Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Bhajan Lyrics in Hindi

ना चलाओ बाण,

व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,

क्यूँ तोड़ी है ये माला,

तुझे ए लंकापति बतलाऊं,

मुझमें भी है तुझमें भी है,

सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,

मैं तुझको आज दिखाऊं ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

अनमोल कोई भी चीज,

मेरे काम की नहीं,

दिखती अगर उसमे छवि,

सिया राम की नहीं ॥

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,

सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,

भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,

कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,

देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

END

Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Bhajan Lyrics in English

ना चलाओ बन,

व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,

क्यूँ तोरी है ये माला,

थे लंकापति बतलाऊं,

मुझमें भी है तुममें भी है,

सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,

मैं तुझे आज दिखाऊं ॥

श्री राम जानकी विराजमान हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

मुझे कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का रस लेना चाहिए,

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी विराजमान हैं मेरे सीने में॥

अनमोल कोई चीज़,

मेरे काम की नहीं,

यदि देखें तो छवि,

सिया राम की नहीं॥

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करूँ,

सिया राम का सदा ही मै ध्यान करूँ,

सच्चा आनंद है ऐसे जंगल में,

श्री राम जानकी विराजमान हैं मेरे सीने में॥

स्ट्रेंथ सीना हैं, सबको ये दिखा दिया,

भक्ति में मज़ा है, मासूमियत बता दिया,

कोई मस्ती ना, सागर को मेरे में,

श्री राम जानकी विराजमान हैं मेरे सीने में॥

श्री राम जानकी विराजमान हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में॥

YouTube Link

More Hanuman Ji Bhajans:

Summary:

I Hope you liked this श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लिरिक्स | Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai Lyrics in Hindi. Also, read Shree Ram Janki Baithe Hai Mere Sine Mai lyrics in Hinglish.

Please share this website on social media and with your friends to support us. Visit All Bhajan Lyrics for more Bhajans.

Leave a Comment