Hanuman Jab Chale Bhajan Lyrics| हनुमान जब चले भजन भजन लिरिक्स

Hanuman Jab Chale Bhajan Lyrics in Hindi and English. हनुमान जब चले भजन भजन लिरिक्स.

Bhajan Details:

Hanuman Ji Ke Bhajan | हनुमान जी भजन

Title: Hanuman Jab Chale | हनुमान जब चले भजन

Language: Hindi and Hinglish

Type: Devotional Song | Bhajan


Hanuman Jab Chale bhajan Lyrics in Hindi

हनुमान जब चले भजन लिरिक्स| Hanuman Jab Chale bhajan Lyrics in Hindi

हनुमान जब चले,

सुग्रीव बोले

वानरों तत्काल तुम जाओ,

श्री जानकी मैया का पता जाके लगाओ,

होकर निराश तुम जो मेरे पास आओगे,

यह सुन लो कान को खोलकर,

सब मारे जाओगे,

यह हुकुम सुनके चल पड़ी सुग्रीव की पलटन,

सब खोज डालें एक एक जंगल पहाड़ वन,

माता को खोज पाए नहीं जब वह बेचारे,

मां अंजनी के लाल को सब मिलकर पुकारे,

हे वीरवर हनुमान अब संकट से छुड़ाओ,

हम सब शरण है आपकी अब लाज बचाओ,

उठो हे महावीर नहीं देर लगाओ,

श्री जानकी मैया का पता जाके लगाओ,

यह सुनकर गरजकर उठे जब वीरवर हनुमान,

थर्रा गई जमीन कांप उठा आसमान ॥

और,

वीरों के वीर शिरोमणि बलवान जब चले,

हनुमान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले ॥

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

श्री राम जी का करते हुए ध्यान जब चले,

रावण का तोड़ने को वो अभिमान जब चले,

धरकर विराट रूप बन तूफान जब चले,

लंका दहाड़ते हुए हनुमान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले ॥

माता को खोजने चले जब अंजनी कुमार,

सब वानरों के दल में मची जय जय कार,

मारी छलांग और समंदर को हुए पार,

आकाश डोल उठा और हिल गया संसार,

विकराल गदा हाथ में वो तान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले ॥

लंका में पहुंचकर के दिए वाटिका उजाड़,

अक्षय कुमार को दिए धरती पर वो पछाड़,

आया जो सामने दिए ककड़ी के जैसे फाड़,

दुश्मन के घर में अपना झंडा दिए वह गाड़,

करते हुए फिर युद्ध वो घमासान जब चले,

हनुमान जब चलें,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले ॥

यह हाल देख भागे सभी जान छोड़ कर,

रावण को बताने लगे वह हाथ जोड़कर,

एक कपी ने रख दिए बगिया के सारे पेड़ तोड़कर,

मारा है जम्बू माली को गर्दन मरोड़ कर,

लंका का मिटाने को वह निशान जब चले,

हनुमान जब चलें,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले ॥

श्री राम के भगत ने वहां ऐसा किया कमाल,

लंका को फूक डाले मां अंजनी के लाल,

आंखें मिलाए बजरंगी से शर्मा किसकी है मजाल,

दुश्मन को चबा डाले वह बनके महाकाल,

लंका को बना कर के वह शमशान जब चले,

हनुमान जब चलें,

वीरों के वीर शिरोमणि बलवान जब चले,

बलवान जब चले ॥

END

Hanuman Jab Chale Bhajan Lyrics in English

हनुमान जब चलो,

सुग्रीव बोले

वनरों तुम जाओ,

श्री जानकी मैया का पता लगाओ,

तुम निराश हो जो मेरे पास आओगे,

यह सुन लो कान को फ़िल्म,

सब मारे गए,

यह हुकुम सुनके चल पड़ा सुग्रीव की पलटन,

सबकी खोज एक जंगल पर्वतीय वन,

माता को खोजा नहीं गया जब वह पितारे,

माँ अंजनी के लाल को सब मिलकर बुलाएँ,

हे वीरवर हनुमान् अब संकट से रहस्यो,

हम सब आपके शरण हैं, अब लाज़ बचाओ,

उठो हे महावीर देर नहीं लगाओ,

श्री जानकी मैया का पता लगाओ,

यह विस्मयकारी गेराज उठे जब वीरवर हनुमान,

थर्रा गया जमीन कांप उठा आकाश ॥

और,

वीरों के वीर शिरोमणि बलवान जब चले,

हनुमान जब चलो,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले॥

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

श्री राम जी का ध्यान जब चले,

रावण का विध्वंस को वो अभिमान जब चलेगा,

धरकर विराट रूप बने तूफ़ान जब चले,

लंका दहाड़ते हुए हनुमान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले॥

माता को रीचेंज चले जब अंजनी कुमार,

सब वनरों के दल में मची जय जय कार,

मारी बगावत और समंदर को हुए पार,

आकाश डोल उठा और हिल गया संसार,

विकराल गदा हाथ में वो तान जब चले,

बलवान जब चले,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले॥

लंका में उद्घाटन के विवरण वाटिका उजाड़,

अक्षय कुमार का विवरण पृथ्वी पर वो स्थान,

आया जो सामने दिया गया ककड़ी के जैसे सूत्र,

शत्रुओं के घर में अपना झंडा वह गाड़,

करते हुए फिर युद्ध वो घमासान जब चले,

हनुमान जब आर्किटेक्चर,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले॥

यह हाल ही में देखें सभी जान छोड़ें,

रावण का वर्णन लगे वह हाथ का प्रतीक,

एक कपी ने रखा नीचे बगिया के सारे पेड़,

मारा है जम्बू माली को सर झुका कर,

लंका के तट पर वह निशान जब चला गया,

हनुमान जब आर्किटेक्चर,

वीरों के वीर शिरोमणि हनुमान जब चले,

बलवान जब चले॥

श्री राम के भगत ने वहाँ ऐसा अद्भुत कार्य किया,

लंका को फुक डाला मां अंजनी के लाल,

आइज़ मिलाए बजरंगी शर्मा से किसकी है मज़ाल,

दुश्मन को नौकर ने डाला वो बनके महाकाल,

लंका को बना कर के वह शमशान जब चले,

हनुमान जब आर्किटेक्चर,

वीरों के वीर शिरोमणि बलवान जब चले,

बलवान जब चले॥

YouTube Link

More Hanuman Ji Bhajans:

Summary:

I Hope you liked this हनुमान जब चले भजन लिरिक्स | Hanuman Jab Chale Lyrics in Hindi. Also, read Hanuman Jab Chale lyrics in Hinglish.

Please share this website on social media and with your friends to support us. Visit All Bhajan Lyrics for more Bhajans.

Leave a Comment